जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को पटौदी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) तरन्नुम खान की अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से इस साल फरवरी में पटौदी पुलिस थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में सात दिन की पुलिस रिमांड की मांग की। कोर्ट ने मोनू मानेसर को चार दिन की पुलिस रिमांड की अनुमति दी।
मोनू मानेसर के वकील कुलभूषण भारद्वाज ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की एक टीम मोनू को शनिवार सुबह अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मानेसर लेकर आई। पुलिस टीम सुबह करीब साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पटौदी अदालत ले गई। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस साल छह फरवरी को पटौदी पुलिस स्टेशन में मोनू मानेसर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।
अदालत ने पुलिस को दोपहर 12:40 बजे मोनू मानेसर को फिर से पेश करने का निर्देशा दिया। पुलिस ने मोनू मानेसर की सात दिन की पुलिस रिमांड की मांग करते हुए अदालत से कहा कि अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार महाराष्ट्र से उसके साथी से बरामद किया जाएगा।