‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ में काम कर चुके शीजान खान और मोहित अबरोल सोशल मीडिया पर भिड़ गए। मोहित ने भारतीय मुसलमानों को लेकर कुछ ऐसा कहा कि शीजान खान ने उन्हें नसीहत दे डाली। मोहित ने इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध को लेकर पोस्ट किया था। जिसके बाद शीजान खान ने कहा कि जब आप एक सेलिब्रिटी होते हैं तो कंधे पर एक जिम्मेदारी भी होती है। सभी मुसलमान एक जैसे नहीं होते। उन्हें मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाना बंद कर देना चाहिए।
दरअसल, मोहित ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने इजरायल-फिलिस्तीन मामले पर कहा कि वह इजरायल का सपोर्ट करते हैं। वह लिखते हैं, ‘भारत इजरायल का सपोर्ट करता है लेकिन भारतीय मुसलमान फिलिस्तीन का। भारत फ्रांस का सपोर्ट करता है लेकिन भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और तुर्किए का। भारत अमेरिका का सपोर्ट करता है लेकिन भारतीय मुस्लिम चीन का। भारत यूसीसी का सपोर्ट करता है लेकिन भारतीय मुसलमान शरिया का।
इससे साफ है कि वे मुस्लिम पहले हैं भारतीय बाद में।’ मोहित ने यह इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा जिसके जवाब में शीजान ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं भाई। यह पूरी तरह से हेट स्पीच है। एक पब्लिक फिगर होने के नाते तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं भी एक मुस्लिम हूं। जो कुछ भी हो मैं हमेशा गर्व के साथ भारतीय के तौर पर खड़ा रहूंगा। इसलिए मुस्लिमों के प्रति इस बेहूदा नफरत को फैलाना बंद करो।’