दिल्ली में उत्तरी जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हथियार तस्कर एक अच्छा एथलीट होने की वजह से कभी भारतीय सेना की ‘ब्वॉयज आर्मी’ का सदस्य हुआ करता था। उसने नेपाल में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीता था, लेकिन जमीन की लड़ाई के चलते बाद में वह आपराधिक गिरोह में शामिल हो गया और अब सलाखों के पीछे जा पहुंचा है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एथलीट से हथियार तस्कर बने इस अपराधी बिंटू की कहानी भी बॉलीवुड फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के किरदार से काफी मिलती-जुलती है।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि नारकोटिक्स स्क्वॉड के हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र ढाका को हथियार तस्करों के दिल्ली में आने की सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, 4 अक्टूबर को हरियाणा के कुख्यात प्रदीप कासनी गिरोह का बदमाश भारी मात्रा में हथियार और कारतूस लेकर आने वाला था। इसके बाद एसीपी धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में गठित इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की टीम ने मजनूं का टीला से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी बिंटू के कब्जे से 28 पिस्टल और 148 कारतूस बरामद किए। पुलिस को देखकर हथियार लेने आया शख्स वहां से भाग निकला।