इन दिनों चैटजीपीटी चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले साल लांच किए गए ओपनएआई के इस चैटबॉट के आने के बाद कई अहम बदलाव हुए हैं। चैटजीपीटी के जरिए न केवल कविताएं और निबंध लिखे जा रहे हैं, बल्कि इंसानी बातचीत का अंदाज भी अपनाया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हुए शशि थरूर की स्टाइल में ई-मेल लिखने की कोशिश की। खास बात यह रही है कि कांग्रेस सांसद ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
यह प्रयोग किया है देवेश नाम के यूजर ने। उन्होंने चैटजीपीजी से शशि थरूर स्टाइल में अप्रूव्ड लिखने के लिए कहा। बाद में देवेश ने इसके बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि सर, यहां तक कि चैटजीपीटी भी आपकी अनूठी शैली को पहचानता है। यह एक मजेदार प्रयोग था जिसका उपयोग मैंने आधिकारिक ईमेल में दिए जाने वाले अप्रूवल का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए किया था। इसके साथ देवेश ने स्क्रीनशॉट भी साझा किया। हालांकि, कांग्रेस सांसद चैटजीपीटी के रिजल्ट से बहुत प्रभावित नजर नहीं आए।