तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में बुदी कोथला के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर व मलबे की चपेट में आने से वाहन दबा,वाहन में 7 से9 लोगों की दबने की संभावना जताई जा रही है।पीएम के कार्यक्रम से पहले भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख सड़क मैं हुआ बड़ा हादसा। नाबी से धारचूला वाहन के ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर गिरने से एक ही घर के तीन बच्चों की दबे होने की जानकारी मिल रही है वाहन में 7 लोग सवार बताए जा रहे है ।पीएम के कार्यक्रम के लिए जा रहे जवानों के साथ हीस्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रेस प्रतिनिधि भी सड़क बंद होने से फस गए है । बताया जा रहा है की सड़क को खोलने में समय लग सकता है ।देर शाम तक आईटीबीपी और एसएसबी के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है जिसमे अभी तक एक ही शव को निकाला गया है। रेस्क्यू अभी जारी है।