एंकर- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि आपदा को लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। जिन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई उनके जिलाधिकारियों से बात हो गई है। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में त्वरित रिस्पांस करते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए सभी को पहले से अलर्ट किया गया है। सभी तैयारियां पूरी हैं। इस वक्त चार धाम यात्रा भी जारी है। मौसम को देखते हुए सभी लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में आगे की यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
बाइट- विनोद कुमार सुमन, सचिव आपदा प्रबंधन