आज स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा ओ•एन•जी•सी के सहयोग से *सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पैथोलॉजी लैब वैन* जो की अनुसूचित जनजाति क्षेत्र देहरादून जिले के दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य का अतिरिक्त लाभ देने के लिए ओएनजीसी के ग्रीन हिल्स तेल भवन से *राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन का अनावरण किया गया I
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी ने कहा की ओएनजीसी सी एस आर के माध्यम से लगातार सामाजिक दायित्व के कार्यों को करती है, इस परियोजना के सफल संचालन के लिए संस्था को शुभकामनाएं देते हुए ऐसी जनकल्याणकारी लाभकारी परियोजनाओं के लिए भविष्य में भी अपने सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था संरक्षक सचिन गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि संस्था इस परियोजना के माध्यम दूर दराज के क्षेत्रो तक ग्रामीण वासियों तक स्वास्थ सेवाओं को पहुंचाने का कार्य पूरी कर्मठता के साथ करेगी।ओएनजीसी के CSR GM श्री चंदन सुशील साजन जी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि संस्था दुर्गम क्षेत्र के लिए ऐसे कार्यों को निरंतर करती आ रही है, संस्था को परियोजना की सफल संचालन की शुभकामनाएंदी।