आजकल उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार का पुतला दहन करना भी अपने आप में एक बड़ा चैलेंज बन गया है। बीते कुछ समय से विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार का पुतला दहन करने से पहले पुलिस के द्वारा पुतले को छीन कर भागना पुतला दहन होने से पहले पानी डाल देना इसी तरह की तस्वीर दिखाई दे रही है आज राजधानी देहरादून के विधानसभा के ठीक सामने उत्तराखंड रीजनल पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था इस दौरान जैसे ही विरोध स्वरूप पुतले को आग लगाया गया वैसे ही पुलिस ने पानी और फायर सेफ्टी गैस का छिड़काव कर पुतले को छीन लिया इस दौरान आंदोलन कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की दरअसल उत्तराखंड रीजनल पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ता विधानसभा के सामने इकट्ठा हुए और उन्होंने क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे उत्तराखंड रीजनल पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य बने हुए 23 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक जो क्षैतिज आरक्षण है उसको लटकाने का काम किया जा रहा है बेवजह सरकार उसे प्रवर समिति को भेज दिया यह राज्य आंदोलनकारियों के साथ कोठारा घात है । यह विधेयक पहले ही सालो राजभवन में लटका रहा और अब सरकार ने इसे लटका दिया है।