उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी संविल बंसल की अध्यक्षता में राजधानी की मलिन बस्तियों के विकास को लेकर के महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें तमाम सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की जानकारी देते हुए डीएम सविन बंसल ने बताया कि हमारी राज्य सरकार और सीएम का विजन है। कि मलिन बस्तियों में रहने वालों को बेहतर जीवन जीने का अधिकार है। उनको भी सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग वहां कोई मजबूरी में रह रहे है। उनको भी बचाना हैं। और पर्यावरण को भी बचाना है।