आप सभी को मेरा नमस्कार।
*या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।*
शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना को समर्पित पर्व *शारदीय नवरात्र* के शुभारंभ पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ ।
यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, और प्रसन्नता लेकर आए और आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हों ऐसी भगवती माँ दुर्गा से मेरी प्रार्थना है।
नवरात्र का यह पावन पर्व समाज में मातृ शक्ति की गरिमा और उनके महत्व को स्थापित करता है।हमारी सरकार प्रदेश में माताओं और बहनों के समग्र कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस दिशा में महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार से जुड़ी बहुत सी योजनाएँ लागू की गई हैं।
आप सभी के आशीर्वाद से उत्तराखण्ड राज्य में हम निरंतर अपनी माताओं बहनों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं ताकि उन्हें सामर्थ्यवान बनाया जा सके।
*एक बार पुनः आप सभी को शारदीय नवरात्र के शुभारम्भ की हार्दिक शुभकामनाएँ।*