मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट लगाना सुरक्षा के लिहाज से बहुत अच्छी बात है। इसमें कोई दोराय नहीं कि बाइक के राइडर और उस पर बैठे शख्स को भी हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। बाजार में आजकल अलग-अलग डिजाइन के मजबूत और खूबसूरत हेलमेट मौजूद हैं। हेलमेट लगाने के जितना ही उसे साफ रखना भी अच्छी आदत है। मगर, क्या हो जब आप हेलमेट साफ करने के लिए उठाएं और उसमें सांप बैठा मिले। आप कहेंगे कि हेलमेट में सांप कैसे आ सकता है भला! अगर आपको ऐसा लगता है तो इस खबर से आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे और पहले से कहीं ज्यादा सतर्क भी। जी हां, केरल के त्रिशूर में ऐसा ही मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह व्यक्ति उस समय जहरीले सांप के काटने से बाल-बाल बच गया, जब उसके हेलमेट के अंदर छोटा सा कोबरा सांप बैठा मिला। सोजन नाम के शख्स ने अपने वर्कप्लेस पर पार्किंग में स्कूटर के पास ही हेलमेट रखा था। शाम को जब वह घर जाने के लिए निकलने वाला था तो देखा कि उसके हेलमेट में कुछ घुस गया है। सोजन ने बताया कि उसे यह सांप जैसा कुछ लगा, जिससे वह काफी डर गया। ऐसी स्थिति में उसने वन विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी। इसके बाद लिजो नाम का स्नेक वालंटियर मौके पर पहुंच गया।