आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे मंत्री।
शनिवार देर शाम हुई कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान राज्य में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य को लेकर भी चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि सभी प्रभारी मंत्री जिलों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे साथ ही डीएम संग पुनर्निर्माण और राहत कार्यों की रणनीति भी बनाएंगे। बैठक में वित्त विभाग की ओर 16वें वित्त आयोग की टीम के अगले महीने संभावित दौरे के मद्देनजर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।