प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले लोगों की सालों पुरानी मुरादें पूरी हो रहीं हैं। साफ सफाई से लेकर सड़कों के गड्ढे प्राथमितकता पर भरे जा रहे हैं। कई रूटों पर सड़कों को भी युद्धस्तर पर ठीक किया जा रहा है। पीएम मोदी के चंपावत दौरे से पहले चंपावत जिले में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है।
चंपावत जिले के अद्वैत आश्रम मायावती में पीएम मोदी के संभावित दौरे को देख यहां पहली बार मोबाइल नेटवर्किंग सिस्टम बेहतर होगा। बीएसएनएल ने यहां मोबाइल टावर लगा दिया है। अब यहां आने वाले पर्यटकों और मरीजों को संचार सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
अद्वैत आश्रम मायावती में प्रतिदिन 100 से अधिक लोग पहुंचते हैं। आश्रम में संचालित चैरिटेबल अस्पताल में देश के विभिन्न हिस्सों से डॉक्टर निशुल्क अपनी सेवाएं देने आते हैं। यहां शिविर में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज पहुंचते हैं।