यूकेडी ने बनभूलपुरा, हल्द्वानी की घटना पर किया आज प्रेस वार्ता का आयोजन।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय देहरादून में केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने बनभूलपुरा, हल्द्वानी की घटना पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण द्वारा कहा गया कि यह घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है। सजवाण ने सरकार से माँग कि इस घटना की किसी सेवा निवृत जज की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति न हो। साथ ही इन्होंने कहा कि आज इस घटना के मूल में बीजेपी-कांग्रेस ही है क्यूँकि इन्होंने ही पूरी देवभूमि में अवैध कब्जाधारियों को सह दी है। एक तरफ सरकार अपने वोटबैंक की खातिर मा0 न्यायालय के आदेश के विरुद्ध अध्यादेश पर अध्यादेश ला रही है और दूसरी तरफ ठीक चुनाव से पूर्व इस तरह की घटना को अंजाम दे रही है जिससे देवभूमि का माहौल खराब कर वोटबैंक की राजनीति की जा सके। सजवाण ने यह भी कहा कि धामी सरकार देवभूमि उत्तराखंड को जम्मू-कश्मीर बनाना चाह रही है जो उत्तराखंड क्रांति दल होने नहीं देगा, उत्तराखंड क्रांति दल अपने मूल निवासियों के हितों के लिए हमेशा लड़ती रहेगी।
दल के केंद्रीय प्रवक्ता दीपक रावत ने कहा कि जिस प्रकार से कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में उपद्रवियों द्वारा कानून को अपने हाथ में लेकर आगजनी की गयी, और सैकड़ो घरों को तोड़ कर नुकसान पहुचाया गया यह भविष्य में किसी बड़े दुष्परिणाम की ओर इशारा करता है, समय रहते हुए राज्य की जनता को भी इस बात को समझना होगा।

दीपक मढवाल ने कहा कि राज्य का खुफिया तंत्र पूर्ण रूप से विफल रहा जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई, आज पहाड़ के कई भागो में अवैध रूप से बाहरी अराजक तत्व राज्य की आबोहवा को दूषित करने का कार्य कर रहे हैं, सरकार को ऐसे हिंसात्मक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई होनी चाहिए।

दल के केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि जहाँ एक ओर विपक्षी दलों पर सीबीआई , ईडी के मार कर डालकर सत्ता का दुर्पयोग किया जा रहा है, वही राज्य के युवा दो वर्षो से युवाओं के रोजगार पर डाका डालने वाले हकम सिंह जैसे नकल माफियाओं की जाँच के लिए सीबीआई जाँच की मांग कर रही है, साथ ही युवा उक्रांद भी ऐसे नकल माफियाओं के खिलाफ सी बी आई जाँच की माँग करता आया है, आज राज्य के युवा न्याय की मांग के लिए धरना स्थल पर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार नकल माफियाओं को बचाने का कार्य कर रही है। युवा उक्रांद राज्य के बेरोजगार युवाओं की लडाई को पूरे राज्य में मजबूती के साथ लड़ेगा।
प्रेस वार्ता में केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण, युवा उक्रांद केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिँह बिष्ट, दीपक रावत, दीपक मढ़वाल, प्रीति थप्लियाल, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *