*महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि हम सभी देशवासी गांधी के कृतज्ञ हैं। गांधी जी ने भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व को सत्य अहिंसा सद्भाव का रास्ता दिखाया*
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि हम सभी देशवासी गांधी के कृतज्ञ हैं। गांधी जी ने भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व को सत्य अहिंसा सद्भाव का रास्ता दिखाया। उनके समकालीन तथा उनके बाद के विश्व के सभी बड़े नेता उनसे प्रभावित रहे। उनके विचारों में आधुनिकता और परंपरा में सुन्दर समन्वय है जिससे भारतीय जनमानस हमेशा प्रभावित होता आया है। गोगी ने कहा कि गांधी जी इस प्रकार के औद्योगिकीकरण के पक्षधर थे जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन होता हो। साथ ही वे महिलाओं के सशक्तीकरण के भी पक्षधर थे। आज की सरकार गाँधीजी के विचारों और सपनों से एकदम उलट चल रही है। देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। किसी न किसी तरह से उस विचारधारा को सरकार से आज भी शह प्राप्त है जिस विचारधारा ने गाँधीजी की हत्या हेतु गोड़से को प्रेरित किया। कांग्रेस गाँधीजी के आदर्शों हेतु लड़ने को पूर्व में भी आगे रही है और आगे भी रहेगी।