उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने नई पहल करते हुए मजबूर वेसहारा व आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए कफ़न व दफन करने का निर्णय लिया है। …इस पहल के सम्बन्ध में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने जानकारी देते हुए बताया हमारी सरकार जनहित के मुद्दे पर हमेशा संवेदनशील रहती है जिसके तहत ऐसा ही एक मुद्दा वक्फ बोर्ड के सामने आया जिसमे देखा गया कि बहुत से ऐसे मुस्लिम समाज के लोग है जिनके पास अन्तिम संस्कार करने की समर्थ नही है और बहुत से लावारि भी होते है.. जिसका धार्मिक तौर तरीके से अन्तिम संस्कार नही हो पाते है उनके कफ़न और दफन का जिम्मा वक्फ बोर्ड ने उठाने का निर्णय लिया है ।
बाइट–शादाब शम्स, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड उत्तराखंड