उत्तरकाशी के धारली नदी में बनी झील का खुला गया पानी ,अब नहीं है कोई खतरा।

042G2212(1) नदी में बनी झील का पानी खुला। अब नहीं है कोई खतरा।

सचिन कुमार।

-उत्तरकाशी के धारली में आई आपदा के बाद वहां पर भूस्खलन से भागीरथी नदी में एक झील भी बन गई थी, जो अब सरकार के लिए चिंता का सबब बनी गयी थी। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा इस झील से खतरा नहीं है, क्योंकि पानी का रिसाव लगातार हो रहा है।…. वर्तमान स्थिति की अगर बात करी जाए तो वहां पर अब झील से किसी भी प्रकार का कोई खतरा स्थानीय लोगों को नहीं है। मशीन के माध्यम से लगातार नदी में बनी हुई झील के पानी को खोलने का काम भी किया जा रहा है।… प्रथम चरण में 1308 लोगों का अभी तक रेस्क्यू किया जा चुका है जिसमें स्थानीय लोग और कुछ पर्यटक भी शामिल थे। जो लोग वहां से आना चाहते हैं उनके लिए सरकार ने चोपर की व्यवस्था की हुई है। उत्तरकाशी की धारली में लगातार सरकार के द्वारा खाने-पीने की खाद्य सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।.. भूस्खलन से बंद हुई सड़कों को लगातार वहां पर खोलने का काम भी किया जा रहा है।… आज के खराब मौसम को देखते हुए आपदा सचिव ने कहा अभी लगातार प्रदेश में बारिश देखने को मिल रही है।.. लोग बरसात में बिल्कुल भी इधर-उधर आगमन ना करें।

विनोद कुमार सुमन आपदा प्रबंधन सचिव उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *