हमास के हमले में इजराइल में मृतकों की संख्या 600 हो गई है। शनिवार तड़के शुरू हुई लड़ाई के बाद से इजरायल की ओर से मरने वालों की संख्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि गाजा में लड़ाकों समेत 300 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, फतेहपुर नरसंहार में गोलियां बरसाने वाले नवनाथ मिश्र उर्फ पट्टू को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पट्टू ने ही सत्यप्रकाश दूबे के बेटे गांधी, बेटी सलोनी और पत्नी किरन को गोली मारी थी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज…
हमास के हमले में 600 इजरायलियों की मौत
आतंकवादी समूह हमास की ओर से अचानक किए गए हमले के बाद इजरायल में मरने वालों की संख्या 600 को पार कर गई है। कई इजरायली मीडिया आउटलेट्स ने यह अपडेट दिया है। कॉन पब्लिक ब्रॉडकास्टर, चैनल 12, हारेत्ज और टाइम्स ऑफ इजराइल की ओर से रविवार को मृतकों की यह संख्या बताई गई।