आईए जानते हैं शारदा देव विद्यालय के बारे में।
राजधानी देहरादू एक ऐसा स्कूल जहां से बच्चे प्रत्येक साल बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप करते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं ।देहरादून का वार्ड नंबर 82 के दीपनगर स्थित स्कूल शारदा देव। आपको पता दे इस विद्यालय के छात्र एमबीबीएस और आईआईटी क्षेत्र में भी अपने विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। साथी यहां के शिक्षक अपने विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ते हैं।