बडासू हैली पैड से केदारनाथ के लिए भरी थी उडान, पायलेट समेत 6 लोग थे सवार
हादसे में पायलेट को आई हल्की चोटे, नजदीकी अस्पताल में चल रहा उपचार
मानकों की अनदेखी बताई जा रही हादसे की वजह
सीईओ यूकाडा द्वारा जानकारी दी गई है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा
सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है
बाकी shuttle operations तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहे हैं