आज उत्तराखंड में भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस के खाते फ्रीज किए जाने के खिलाफ आज राजधानी देहरादून स्थित महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार का पुतलादहन किया,हालांकि पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर पहले ही तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं रोक लिया गया, इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आज बीजेपी द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है, जिस तरह से खाते सीज किए गए हैं यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाह रवैया अपना रही है,स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह बिल्कुल भी सही नहीं है,कांग्रेस इसका घोर विरोध करती है,वहीं प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सरकार पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है यह तानाशाह रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
जसविंदर सिंह जोगी, महानगर अध्यक्ष,कांग्रेस
–हरीश रावत,पूर्व मुख्यमंत्री,वरिष्ठ नेता कांग्रेस