हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी में लगा कर्फ्यू , हिंसा करने वाले 4 लोगों को किया गिरफ्तार ।
हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और हिंसा करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता आईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया कि हिंसा और ज्यादा न बढ़े इसके लिए पीएसी और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि हिंसा और जगह न फैले। पुलिस प्रवक्ता नीलेश आनंद ने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट थी, लेकिन चूक हुई है या नहीं इसके बजाय पुलिस की पहली कोशिश कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना है। इस पूरी घटना को क्या इंटेलिजेंस विफलता के रूप में देखा जा रहा है इसको लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कई दौर की बैठके हुई थी और इसके लिए पूरी तैयारी थी। उन्होंने ये भी साफ किया कि स्थानीय लोग शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं और अराजक तत्वों को चिन्हित करने की कवायद जारी है सीसीटीवी फुटेज के जरिए इनको चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन लोग इस समय गंभीर घायल हैं और बाकी अन्य घायलों का भी इलाज चल रहा है।