उत्तराखण्ड राज्य में सितंबर से दो धाम के लिए होगी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू।
सचिन कुमार
राज्य में हेली सेवा में संचालित हेलीकॉप्टर की सुरक्षित उड़ान के लिए मानक प्रचलन एसओ पी का खाका तैयार कर लिया गया है।.. साथ ही जल्द ही गृह सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति एस ओपी के लिए अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।…, आपको बता दें चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर हादसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने हेली सेवा संचालन के लिए एसओपी बनाने के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित की थी।…. इस विषय पर बात करते हुए यूकड़ा के ए सी ओ संजय सिंह टोलिया ने कहा 15 सितंबर से सहस्त्रधारा से हमारी दो धामों के लिये बद्रीनाथ, केदारनाथ सेटल सर्विस शुरू होने जा रही है।.. इसके लिए हमारे विभाग ने डीजीसीए विभाग को एसओपी भेज दी है।.. ताकि भविष्य में कोई घटना हो इसको लेकर हेलीकॉप्टर को सीलोमीटर, पीटीजेट कैमरे से लेस किया जाएगा। पिथौरागढ़ के लिए भी जल्दी सेवा शुरू कर दी जाएगी।
– संजय सिंह टोलिया एसीओ यूकड़ा उत्तराखंड।